खबर है बिहार (Bihar) से जहां हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष और बिहार के (Former cm) पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jeetan ram manjhi) के बयान से राजनीति तेज हो गई है। एक जन सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए कहा है कि नीतीश को सीएम के बजाए पीएम (Nitish kumar is PM) कहना चाहिए। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम (Tejashwi yadav is CM) भी बताया।
#JeetanRamManjhi #CMNitishKumar #TejashwiYadav